विशेष संवाददाता लखनऊ
लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार धर्मेंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दरोगा खेड़ा निवासी राव अजीत कुमार सिंह, उनकी पत्नी और बेटे ने होटल निर्माण में इंटीरियर पार्टनरशिप के नाम पर उसे ठग लिया। जब धर्मेंद्र ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
कैसे हुई ठगी?
पीड़ित धर्मेंद्र के मुताबिक, वर्ष 2023 में मीरानपुर पिनवट स्थित कानपुर रोड पर राव अजीत कुमार सिंह अपने होटल पारस आर इन का निर्माण करवा रहे थे। इस दौरान धर्मेंद्र से होटल के इंटीरियर के काम में पार्टनरशिप का प्रस्ताव रखा गया। धर्मेंद्र ने सहमति जताते हुए 30 लाख रुपये का निवेश किया।
लेकिन जब होटल का निर्माण कार्य पूरा हुआ और हिसाब-किताब की बारी आई, तो धर्मेंद्र के हिस्से में 30 लाख रुपये की रकम बनती थी। आरोप है कि जब उन्होंने यह रकम वापस मांगी, तो आरोपी बहाने बनाने लगे।
रकम मांगने पर धमकी
धर्मेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने पहले टालमटोल की, फिर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने धमकी दी कि अगर धर्मेंद्र ने दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देंगे और झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
पहले भी कर चुके हैं ठगी
पीड़ित ने दावा किया है कि आरोपी शातिर ठग हैं। उनके खिलाफ सरोजनी नगर और अन्य थानों में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठगा है और फिर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
फिलहाल, सरोजनी नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों के खिलाफ पहले के मामले किस स्तर पर हैं और क्या अन्य पीड़ित भी सामने आ सकते हैं।
#frod #scam #lucknow #sachkiawazwebnews
0 Comments