बिसवां, सीतापुर |19 फरवरी 2025 शरद बाजपेई की रिपोर्ट
विगत दिनों क्षेत्र में हुई जघन्य अपराध की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस अपराध से समाज में आक्रोश व्याप्त है।
बजरंग दल बिसवां इकाई ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर आरोपियों को कठोरतम दंड देने की मांग की। संगठन ने प्रमुख रूप से तीन मांगें रखीं—
1. दोषियों को मृत्यु दंड दिया जाए।
2. दोषियों की संपत्ति तत्काल कुर्क की जाए।
3. पीड़िता को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
इस संबंध में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹4,12,500 की आर्थिक सहायता पीड़िता के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई है। हालांकि, बाकी मांगों पर भी शासन से त्वरित निर्णय लेने की अपील की गई है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें जिला सह मंत्री संदीप बजरंगी, आयुष मिश्र, नगर अध्यक्ष प्रेमशंकर बाजपेई, ओमप्रकाश गुप्ता, अजय वर्मा, जय प्रकाश, अंशुमान त्रिपाठी, रामसागर अश्विनी, श्रीकांत जी सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
0 Comments