ब्यूरो रिपोर्ट अमित गुप्ता ✍️
बिसवां (सीतापुर)। 14 फरवरी 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर, पुरवारी टोला में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामानुज चौरसिया जी के दिशा-निर्देशन में विधिवत पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन शिशुभारती प्रमुख आचार्य श्री पुष्पेंद्र आचार्य जी ने किया, जबकि मुख्य वक्ता आचार्य श्री राकेश दीक्षित जी ने मातृ-पितृ पूजन दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता-पिता ही बच्चों के प्रथम गुरु और सच्चे मार्गदर्शक होते हैं, जिनका सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है।
इस अवसर पर 30 भैयाओं ने अपने माता-पिता को रोली, तिलक, चंदन लगाकर एवं फूलों की माला पहनाकर पूजन किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में माता-पिता को ईश्वर तुल्य माना गया है, और उनके प्रति श्रद्धा व समर्पण भाव हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य बंधुओं एवं आचार्या बहनों की सहभागिता रही। अंत में कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया।
0 Comments