मेरठ, 15 फरवरी 2025 (संवाददाता तशरीफ अली) – ब्लॉक संसाधन केंद्र (बी.आर.सी.), हस्तिनापुर में 10 फरवरी 2025 से संचालित पांच दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 15 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें 50 शिक्षकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री कमलराज जी के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ। इस दौरान प्रशिक्षकों मनोज कुमार, अर्जित कुमार, गौरव शर्मा एवं शिवकेश तिवारी ने 21 प्रकार की दिव्यांगताओं और दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में उपयोग की जाने वाली नवीन तकनीकों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण में शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के माध्यम से शिक्षकों को व्यावहारिक शिक्षा दी गई, जिससे वे दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नई तकनीकों को अपनाने में सक्षम हो सकें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.आर.सी. स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समावेशी शिक्षा की इस पहल से विशेष जरूरतों वाले बच्चों की शिक्षा को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
0 Comments