Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बी.आर.सी रजपुरा मेरठ पर पाँच दिवसीय समावेशी शिक्षा (आई.टी.सी) के प्रशिक्षण का समापन।

मेरठ तशरीफ़ अली मंगलवार 11 फरवरी 2025 को ब्लॉक संसाधन केंद्र रजपुरा पर पांच दिन से चल रहे समेकित शिक्षा के अंतर्गत प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापक नोडल शिक्षकों के पांच दिवसीय समावेशी शिक्षा के प्रशिक्षण का आज समापन हुआ।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण में श्रवण बाधित दृष्टि बाधित,बौद्धिक दिव्यांगता,अधिगम अक्षमता वाले बच्चो को आई सी टी के माध्यम से कैसे पढ़ाया जाए।इस विषय पर नोडल शिक्षकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईl

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के पढ़ाने एवं लिखाने 6F के विषयों को बताया गया। प्रशिक्षक गौरव शर्मा,शिवकेश तिवारी,विवेक कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का समापन रजपुरा खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह और श्री राजेश कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के द्वारा किया गया। 

44 प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान धीरज कुमार अमरीश आदि बी.आर.सी राजपुरा के स्टाफ का भी विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments