किठौर मेरठ। तशरीफ़ अली।।
मंगलवार 11 फरवरी 2025 को आदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 बहरोड़ा के प्रांगगण में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव अभ्युदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माछरा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी ने अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया तथा छात्रों की नियमित उपस्थिति पर चर्चा करते हुए सभी अपने बच्चों के अपार आईडी बनाने में माता-पिता अध्यापकों का सहयोग करें तथा सभी अपने बच्चों को सफाई के साथ प्रतिदिन स्कूल भेजे मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह स्कूल जल्द ही निपुण होगा श्री प्रेमचन्द प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए रोज स्कूल आने व सभी अध्यापक के साथ मिलकर सहयोग कर अपार आईडी पूर्ण कराने व बच्चों के नामांकन व ठहराव पर अभिभावकों से विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम अतिथि डायट मवाना से आए प्रवक्ता डॉ अमित कुमार डाइट मेंटर ने बच्चों के कार्यक्रम देख स्कूल,बच्चों व अध्यापकों की खूब प्रशंसा की। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। तथा स्कूल में अच्छा कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों व उनके अभिभावको को माछरा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी डाइट मवाना के प्रवक्ता श्री अमित कुमार ग्राम प्रधान श्री गुलाम बक्शी प्रा.शि.संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री दीपक तोमर व प्रधानाध्यापक श्री प्रेमचंद द्वारा सभी को सिल्ड देकर व माला पहनाकर पुरस्कृत किया गया। तथा सभी अतिथियों में स्कूल स्टाफ द्वारा मां के नाम वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान गुलाम बख्शी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन तशरीफ़ अली के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रेमचंद वैष्णो देवी पंकज रानी डाबरे मो.आरिफ,रामकिशन,तशरीफ़ अली रिफाकत अली साजिद अली पूनम ममतेश तरन्नुम जहां वारिस शाहनूर राहुल शर्मिष्ठा कविता आदि स्कूल का स्टाफ व छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।
0 Comments