ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
मेरठ, 8 फरवरी 2025: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिल्ड्रेन मेंटल हेल्थ सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक राजन भिवानियां द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. तरुण राजपूत के मार्गदर्शन में कई गतिविधियाँ आयोजित हुईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कमलेन्दर किशोर (मनोचिकित्सक) ने जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की मानसिक जाँच की और उन्हें जीवन में आने वाले बदलावों और मानसिक विकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों को दवाओं का वितरण भी किया।
डॉ. विभा नागर ने बच्चों और बड़ों को मानसिक बीमारियों से बचने के उपाय और लक्षणों की जानकारी दी। उन्होंने माता-पिता को बच्चों के साथ समन्वय बनाए रखने की सलाह दी। श्रीमती विनीता चतुर्वेदी ने परीक्षा के दबाव और अन्य कारणों से उत्पन्न मानसिक समस्याओं के समाधान पर बल दिया।
कार्यक्रम में डॉ. प्रीति शर्मा और डॉ. अभिषेक जैन ने अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का परीक्षण किया। फार्मासिस्ट श्री गौरव वशिष्ठ, सुनीता (BCPM), सौरभ शर्मा (LT), अनीस, मीनाक्षी (स्टाफ नर्स), शिक्षक और आशा कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह कार्यक्रम 11 फरवरी 2025 तक विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा, जिससे बच्चों की मानसिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी।
0 Comments