Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ों ने लिए सात फेरे


प्रधान संपादक मो शोएब की रिपोर्ट ✍️ 

लखनऊ, 2 मार्च 2025: अहिंसा दल द्वारा पटेल चौराहा मवई पड़ियाना नारायणपुर रोड, सरोजिनी नगर में आयोजित सर्वधर्म एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ों ने सात फेरे लिए। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न इस विवाह समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाना और जातिवाद जैसी कुरीतियों को समाप्त करना था। अहिंसा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने कहा कि यह पहल 2013 से जारी है और आगे भी समाज में समानता व सौहार्द बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

इस कार्यक्रम के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी राकेश कुमार सिंह, प्रबंधक, बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मवई पढ़ियाना द्वारा निभाई गई। उन्होंने कहा,

"इस सामूहिक विवाह समारोह का उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना और जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना है। हमें गर्व है कि हम ऐसे पुण्य कार्य में योगदान दे सके। भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराकर समाज को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे।"

समारोह में प्रमुख रूप से अहिंसा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मंजीत सिंह, अवनीश जायसवाल, ए.डी. पुनीत, संदीप राजपूत, खुशबू राजपूत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ आवश्यक उपहार भी प्रदान किए गए। आयोजकों ने इस पहल को भविष्य में और बड़े स्तर पर करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments