ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
मेरठ, 11 मार्च 2025 – जनपद मेरठ में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) स्वयंसेवकों के लिए आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रशिक्षण मल्टीपरपज हॉल, ग्राम पंचली खुर्द, जानी, मेरठ में आयोजित किया गया था।
समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मेरठ, नूपुर गोयल ने की। इस अवसर पर उपनिदेशक (मेरठ मंडल) संजय कुमार और जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वैश्विक डबास की विशेष उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि नूपुर गोयल का सम्मान प्रतीक चिह्न और बुके भेंट कर किया गया, जबकि व्यायाम प्रशिक्षक अधिकारी निधि चौधरी ने उन्हें कैप और बैज लगाकर सम्मानित किया।
इस प्रशिक्षण में 140 पीआरडी जवानों को पाँच टोलियों में विभाजित कर विभिन्न विषयों पर अनुशासन के साथ प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक दल में मेजर सचिन पूनिया, अमित कुमार, सोनू कुमार, पुलकित त्यागी, अभिनव कुमार, गौरव चौधरी, अतुल चौधरी, कुलदीप कुमार और भूपेंद्र अत्री शामिल रहे।
शिविर की व्यवस्थाओं में अभिनव राणा, विजय कुमार और पूजा क्लर्क की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा नरेश कुमार, डॉ. मदन लाल, राहुल देव, भारत भूषण, विजयपाल, राजकुमार मलिक और उपेंद्र चौहान ने भी विशेष योगदान दिया।
यह प्रशिक्षण शिविर पीआरडी जवानों को आत्मनिर्भर और अनुशासित बनाकर उन्हें समाज सेवा के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
0 Comments