ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
मेरठ, 11 मार्च 2025 – राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत सतत विकास लक्ष्य (LSDG) के स्थानीयकरण हेतु थीम 06 – आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव विषय पर गाजियाबाद जिले के समस्त विकासखंडों की चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व सचिवों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
डीपीआरसी, मेरठ में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में ट्रेनर रेनू गौतम, निशा और वरिष्ठ फैकल्टी डीपीआरसी, मेरठ ने प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली, पंचायत विकास सूचकांक, बुनियादी ढांचे की जरूरतों का आकलन, शासकीय भवनों की कार्यक्षमता, सामुदायिक भागीदारी, संसाधनों के पुनर्नवीनीकरण, औद्योगिकीकरण और जीपीडीपी योजना पर विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण में सतत विकास लक्ष्यों के तहत गांवों के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय पुरस्कारों की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ फैकल्टी श्री चरनजीत सहित अन्य अधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments