Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण, जनपद में भव्य कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 

ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह 

शाहजहांपुर, 22 मार्च 2025: प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 25, 26 एवं 27 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित होंगे, जहां सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

इस संबंध में प्रमुख सचिव (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा पंचायती राज विभाग) श्री अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि तीनों दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा, विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

प्रमुख सचिव ने दिए सख्त निर्देश

प्रमुख सचिव ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसके लिए प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडे, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments