ब्यूरो रिपोर्ट अमित गुप्ता
सीतापुर: जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहित दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मोहल्ला बाटी निवासी आशीष चौरसिया (22) और उनकी पत्नी नैंसी वर्मा (20) ने शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि को घर की छत पर एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शनिवार सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर दोनों के शव फंदे से लटके मिले। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह और क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार यादव मौके पर पहुंचे।
मृतक आशीष पानीपत में काम करता था और तीन महीने पहले घर आया था। एक माह पूर्व ही उसने नैंसी से प्रेम विवाह किया था और दोनों साथ में खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने शवों का पंचनामा कर फॉरेंसिक टीम को जानकारी दी और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में मातम पसर गया, वहीं परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
0 Comments