ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह
शाहजहांपुर, 24 मार्च 2025 – प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि 25, 26 और 27 मार्च 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। त्रिदिवसीय आयोजन के तहत सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल और प्रदर्शनी लगाई जाएंगी।
भव्य शुभारंभ व प्रेस वार्ता
इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:00 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे वह प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से संवाद करेंगे।
मुख्य अतिथि एवं अन्य कार्यक्रम
26 मार्च 2025 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय एमएलसी होंगे।
27 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, जे.पी.एस. राठौर मुख्य अतिथि होंगे। वे दोपहर 12:00 बजे प्रेस वार्ता करेंगे।
विभिन्न योजनाओं का लाभ
जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न सरकारी विभागों जैसे उद्योग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, कृषि, उद्यान, सहकारिता, खेल, कौशल विकास, श्रम, पशुपालन आदि द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही फार्म भरने की सुविधा भी मिलेगी।
महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष फोकस
इस आयोजन के तहत किसान समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, युवा और रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार और अंत्योदय जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि लाभार्थियों को टूल किट, ऋण वितरण और चेक भी प्रदान करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं और इसे आकर्षक एवं जनहितकारी बनाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडेय, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments