Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हमारा आंगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम में झीडियो स्कूल की इनाया और प्रधानाध्यापिका सुजाता भारती सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली 

किठौर, मेरठ | 19 मार्च 2025 – बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास क्षेत्र सरधना के उच्च प्राथमिक विद्यालय, कुलंजन में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राज्य स्तर पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा, लखनऊ द्वारा माछरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झीडियो की छात्रा इनाया को बुनियादी साक्षरता एवं पूर्व अंकीय दक्षता तथा कक्षा एक में उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रधानाध्यापिका सुजाता भारती को भी उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए पुरस्कृत किया गया।

इनाया को नगद धनराशि प्रदान की गई, और उसकी माता शमा परवीन को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, परिषदीय विद्यालयों में संचालित लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों से सर्वश्रेष्ठ बाल वाटिका मॉडल में कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि:

जिला पंचायत अध्यक्ष, मेरठ (योजनाओं की जानकारी प्रदान की)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रीमती आशा चौधरी (प्री-प्राइमरी शिक्षा और निपुण भारत अभियान पर प्रकाश डाला)

प्रधानाध्यापिका सुजाता भारती ने विद्यालय को निपुण बनाने में समस्त स्टाफ, ग्राम प्रधान परवेज अली और एसएमसी अध्यक्ष कर्मपाल के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावक, शिक्षक, और छात्र उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया।


Post a Comment

0 Comments