ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
मेरठ, 19 मार्च 2025 – राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत सतत विकास लक्ष्यों (LSDG) के स्थानीयकरण हेतु थीम 09 – महिला हितैषी गांव विषय पर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़ और बुलंदशहर की चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीआरसी मेरठ एवं हापुड़ के वरिष्ठ फैकल्टी, मास्टर ट्रेनर, ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों ने किया।
प्रशिक्षण के दौरान सतत विकास लक्ष्यों (LSDG), पंचायत विकास सूचकांक, जेंडर समानता, स्वास्थ्य पोषण, महिला सशक्तिकरण, निर्णय लेने की क्षमता, महिला हिंसा, एसएचजी बैठकें, महिला सभा, विलेज पॉवर्टी रिडक्शन प्लान (VPRP) और जीपीडीपी योजना सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रमुख प्रशिक्षक:
श्रीमती निक्की रानी
श्रीमती रेनू गौतम
सुश्री निशा
श्रीमती पिंकी शर्मा
श्री चरनजीत (वरिष्ठ फैकल्टी, डीपीआरसी मेरठ)
डॉ. दीपक सिंह (वरिष्ठ फैकल्टी, हापुड़)
इस सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय पुरस्कारों और पंचायत विकास की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। इस प्रकार, थीम 09 – महिला हितैषी गांव पर आयोजित यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 Comments