ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहांपुर के सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मामुड़ी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। तीन बच्चे—मोहम्मद शाहरुख (12), मोहम्मद शोएब (14) और मोहम्मद एकलाख (11)—ककरा कुंड में नहाने गए थे, जहां वे गहरे पानी में डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और बरेली से पीएसी बटालियन को बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम को लगभग 1:00 बजे एक बच्चे का शव बरामद हुआ, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचक बल की एक और टीम को बुलाया गया है ताकि बचाव कार्य को तेज किया जा सके।
प्रशासन ने मृतक के परिवार को आपदा राहत मद से 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद 24 घंटे के भीतर प्रदान की जाएगी। अन्य दो बच्चों की तलाश जारी है।
(शाहजहांपुर से योगेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट)
0 Comments