Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बड़ी खबर: मलिहाबाद में जघन्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

अपराधी की फोटो

विशेष संवाददाता लखनऊ 

लखनऊ। मलिहाबाद में हुए जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व आलमबाग से एक महिला को ई-रिक्शा द्वारा लाकर मलिहाबाद के वाजिदनगर स्थित आम के बाग में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी थी।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।

इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments