ब्यूरो रिपोर्ट– योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहांपुर, 26 मार्च 2025: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को डीएम कंपाउंड स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में रखी ईवीएम, बीयू/सीयू और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा मानकों की जांच करते हुए निर्देश दिए कि वेयरहाउस में डीडीटी का छिड़काव कराया जाए ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी या कीटाणु उत्पन्न न हो।
सीसीटीवी कैमरों की भी गहन जांच की गई, जो सुचारू रूप से संचालित पाए गए। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सुरक्षा पंजिकाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को वेयरहाउस की सुरक्षा एवं मशीनों के रखरखाव को लेकर सख्त निर्देश दिए गए, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।
0 Comments