Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धर्म गुरुओं संग जिलाधिकारी की बैठक, त्योहारों पर शांति व्यवस्था के निर्देश

संवाददाता – शाहजहांपुर योगेंद्र सिंह यादव 

शाहजहांपुर, 26 मार्च 2025: आगामी चैत्र नवरात्रि, रमजान और ईद-उल-फितर को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरुओं के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में धर्मगुरुओं ने प्रशासन के सामने अपने सुझाव और समस्याएं रखीं, जिन पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मंदिरों के आसपास साफ-सफाई, चूना छिड़काव, विद्युत तारों की मरम्मत और सीसीटीवी कैमरों की जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त की जाएं और मंदिरों के आसपास संचालित मीट की दुकानें बंद कराई जाएं।

रमजान और ईद-उल-फितर के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि ईद की नमाज से पहले प्रतिबंधित पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने मस्जिदों और ईदगाहों के मार्गों पर जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट और लूज विद्युत लाइनों की मरम्मत के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अलविदा और ईद की नमाज मस्जिदों और ईदगाहों के परिसर के भीतर ही हो।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा पुख्ता रहेगी और सभी कार्यक्रमों को प्रशासनिक सहयोग मिलेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अमन-चैन के साथ त्योहार मनाएं और कोई नई परंपरा न डालें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न धर्मों के गुरू उपस्थित रहे। प्रशासन ने सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments