ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
किठौर, मेरठ। माछरा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्राथमिक शिक्षक संघ व उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में माछरा ब्लॉक के छह अध्यापक-अध्यापिकाओं के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए शिक्षक:
प्रा.वि. मानपुर से प्रधानाध्यापक बृजराज सिंह, उ.प्रा.वि. खंद्रावली से संजीवेश्वर त्यागी, सुशील त्यागी, निशा शर्मा, अनीता सारस्वत एवं राजेंद्र देवी 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी ने की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
शिक्षक संघों ने जताया आभार
कार्यक्रम का संचालन अक्षय शर्मा ने किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष अर्पणा कौशिक एवं मंत्री जितेंद्र कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक तोमर एवं मंत्री प्रेमचंद ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा।
समारोह में अकबर हुसैन, ताजुल मलूक, वकार अहमद, सायरा बानो, अनिल कुमार, गजाला, तस्लीम फातिमा, रीना, कविता त्यागी, रामगोपाल यादव, अभिनव शर्मा, अनुराधा चहल, शीतल कंबोज, रेखा, अनीता, उपेंद्र कुमार, रोहतास, अनीता शर्मा, चारू शर्मा, अमरीश शर्मा, अनिल कुमार, चांद मोहम्मद, वीर बहादुर सहित दर्जनों शिक्षक-अध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शिक्षकों के योगदान को याद कर उन्हें सम्मानित किया गया, जिससे पूरे ब्लॉक में उत्साह का माहौल रहा।
0 Comments