ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहांपुर, 27 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे.पी.एस. राठौर ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक व स्वीकृति पत्र वितरित किए।
मुख्य अतिथि श्री राठौर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत नैनो डीएपी छिड़काव के लिए ड्रोन व ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबी वितरित की। उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और खादी ग्रामोद्योग विभाग के तहत मिट्टी गूथने वाली मशीन व मोटराइज्ड पॉपकॉर्न मशीन भी प्रदान की।
इसके अलावा,
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को बिमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन अब यह सुरक्षित, विकसित और सुशासन वाला प्रदेश बन चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रहती थीं, लेकिन अब योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंच रहा है।
उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि
समापन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इंदू अजनबी ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments