Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद मेरठ में ग्राम प्रधानों व सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण

 

विशेष संवाददाता: तशरीफ़ अली

मेरठ, 7 मार्च 2025: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्यों (LSDG) के स्थानीयकरण हेतु थीम "पर्याप्त जलयुक्त गांव" पर जनपद मेरठ, बागपत एवं गाजियाबाद के समस्त विकास खंडों की चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह प्रशिक्षण उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल के कुशल मार्गदर्शन में डीपीआरसी, मेरठ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, मास्टर ट्रेनर एवं वरिष्ठ फैकल्टी द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां:

✅ सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण (LSDG)।

✅ ग्राम पंचायतों की कार्य प्रणाली और उनकी भूमिका।

✅ स्वास्थ्य एवं पोषण, बाल सभा एवं पंचायत विकास योजना का अभिसरण।

✅ राष्ट्रीय पुरस्कारों की विस्तृत जानकारी।

प्रमुख प्रशिक्षक एवं अधिकारी रहे मौजूद:

इस प्रशिक्षण में अपर जिला पंचायत अधिकारी वीरेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) परीक्षितगढ़ राम नरेश, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) खरखौदा मनोज कुमार, मास्टर ट्रेनर ओमेंद्र कुमार एवं चरनजीत, वरिष्ठ फैकल्टी, डीपीआरसी मेरठ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों को स्थानीय शासन, जल संरक्षण और पंचायतों की प्रभावी भूमिका को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों को जल प्रबंधन एवं सतत विकास की दिशा में सशक्त बनाना था।


Post a Comment

0 Comments