Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नया बिजली कनेक्शन न मिलने से उपभोक्ता परेशान,लगाई जनसुनवाई पोर्टल से गुहार

 

विशेष संवाददाता लखनऊ 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम समदा में उमा तिवारी पत्नी सत्य प्रकाश ने अपने मकान के लिए सरोसा भरोसा में बिजली संयोजन करने के लिए आवेदन किया था। लेकिन वहां पर पहले से लाइन खींची हुई है। जिसमें काफी मकान कनेक्शन से वंचित है जिसमें पीड़िता ने गुहार लगाते हुए ₹35 वर्ग फुट योजना के अंतर्गत कनेक्शन मांग रही हैं। बताते चले कि उमा तिवारी का तीन पोल के साथ में शांति देवी पति त्रिभुवन के नाम से एस्टीमेट बना दिया गया हैं। जिसमें उमा तिवारी का प्लांट सम्मिलित कर लिया गया है। जिसका पत्रांक संख्या 4767 दिनांक 13.12.2024 सम्मिलित कर लिया गया है। उसके बावजूद भी जेई व एसडीओ की मिली भगत की वजह से प्रार्थी को अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया। पूछने पर कहा गया की पुनः नया आवेदन दीजिए। जिससे आपका 35 ₹ वर्ग फुट व 18 रुपये प्रतिशत के हिसाब से प्लांट संयोजन कर लिया जाएगा। जिसमें प्रार्थिनी ने फिर से नया आवेदन दिनांक 10.2. 2025 को दोबारा कृष्णा नगर इंदरलोक के एस्टीमेट की रिपोर्ट लगाकर जिसका पत्रांक संख्या 6223 27.02.2025 को जेई व एसडीओ के माध्यम से रिपोर्ट लगाकर प्लांट को समायोजन करके अधिसासी अभियंता इंद्रलोक के कार्यालय पर फाइल पहुंचा दी। इसके बाद भी उनके कर्मचारी व एक्सियन के माध्यम से प्रार्थी को परेशान किया जा रहा है। कहा जा रहा है कम से कम 15 से 20 दिन अभी रुकिए उसके बाद कोई कार्रवाई होगी जबकि प्रार्थी काफी गरीब किस्म का व्यक्ति है। कनेक्शन मांगने पर प्रार्थी को कहां जा रहा है कि 70 रुपये वर्ग फुट के हिसाब से पैसा आपको जमा करना होगा। जबकि प्रार्थी के प्लांट समायोजन के समय एक व्यक्ति को 15 दिन पूर्व ₹35 वर्ग फुट के हिसाब से इस लाइन से कनेक्शन दिया जा चुका है। और उसी डेट के साथ में उमा तिवारी का भी कनेक्शन अप्लाई हुआ था। सिर्फ अधिकारी गरीब व्यक्ति को बरगला रहे हैं। प्रार्थी पिछले कई महीने से बिजली कनेक्शन के लिए बोर्ड के चक्कर काट रही है। बोर्ड उसे बिजली कनेक्शन नहीं दे रहा है। वहीं पर छोटे-छोटे बच्चे अधेरे में रह रहे हैं। जहां पर उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments