Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिषदीय स्कूलों के बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन

ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली 

किठौर, मेरठ। माछरा ब्लॉक के परिषदीय पी.एम. श्री विद्यालय किठौर और उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर के छात्रों ने प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालय एवं अटल आवासीय विद्यालय में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

पी.एम. श्री विद्यालय किठौर की सिदरा पुत्री नूर मोहम्मद, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर के अनमोल सोम पुत्र कुलदीप सिंह, तथा मानपुर से ही एक अन्य छात्र का अटल आवासीय विद्यालय में चयन हुआ है।

इस उपलब्धि पर माछरा ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी ने बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है और प्रत्येक स्कूल से बच्चों का चयन होना चाहिए।

पी.एम. श्री विद्यालय किठौर की प्रधानाध्यापिका सायरा और मानपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजराज सिंह सहित सभी शिक्षकों ने छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गजाला खान, रीना चहल, शीतल कंबोज, रेखा, पिंकी, मोहसिन, मो. इरफान, अनीता, रोहतास कुमार, शिवाली, श्यामवीर, विपिन कुमार, गजेंद्र, संगीता, बिन्नी वर्मा, रेनू रानी, अनीता शर्मा सहित ब्लॉक के सभी शिक्षक उपस्थित रहे औरबच्चों को शुभकामनाएँ दीं।


Post a Comment

0 Comments