योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहांपुर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब के संविधान निर्माण, सामाजिक समरसता, शिक्षा के प्रचार-प्रसार तथा दलित एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद किया गया। साथ ही, उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में समानता और न्याय की स्थापना हेतु कार्य करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने अपने संबोधन में कहा कि "बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने जो संवैधानिक मूल्य एवं सामाजिक न्याय के सिद्धांत स्थापित किए, वे आज भी समाज को दिशा प्रदान करते हैं।"
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात श्री संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी क्राइम श्री अजय कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहब के आदर्शों को अपने कर्तव्यों में उतारने तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई।
— मीडिया सेल, शाहजहांपुर
0 Comments