Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में समारोह, प्रभात फेरी के साथ "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" थीम पर हुआ आयोजन

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण से हुई, जिसके पश्चात उनके जीवन, विचारों और संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर चर्चा की गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “बाबा साहब का जीवन समानता, न्याय और शिक्षा के मूल्यों से परिपूर्ण था। हमें न केवल उनके विचारों को पढ़ना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने आचरण में आत्मसात भी करना चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

जिलाधिकारी ने बाबा साहब को एक महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री एवं समाज सुधारक बताते हुए कहा कि शिक्षा ही वह शस्त्र है जिससे व्यक्ति अपने जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने सभी से बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने और समतामूलक समाज के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि “डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर विषम परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की सीख लेनी चाहिए।”

कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन, तहसीलों, ब्लॉक मुख्यालयों और अन्य शासकीय कार्यालयों में भी डॉ. अंबेडकर जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। अधिकारियों-कर्मचारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठियों और भाषणों के माध्यम से उनके योगदान को याद किया।

इस अवसर पर खिरनी बाग परिसर से "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" थीम पर आधारित प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रभात फेरी को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments