Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिवार परामर्श केंद्र में 22 प्रकरणों की सुनवाई, तीन दंपतियों में हुआ आपसी समझौता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुआ आयोजन, विवाद सुलझाकर किया गया विदा

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 11 अप्रैल 2025। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र, पुलिस लाइन शाहजहांपुर में शुक्रवार को सुनवाई सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 22 पत्रावली पर सुनवाई की गई, जिसमें तीन दंपतियों के बीच आपसी सहमति से समझौता कराया गया और उन्हें ससम्मान विदा किया गया।

प्रकरण 1:
थाना निगोही क्षेत्र से आए एक दंपति की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। आपसी पारिवारिक विवाद के चलते मामला परिवार परामर्श केंद्र लाया गया। दोनों पक्षों की गहन वार्ता और समझाइश के बाद पति-पत्नी साथ रहने को राजी हुए और आपसी सहमति से समझौता कर लिया गया।

प्रकरण 2:
थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक नवविवाहित जोड़े (शादी को 5 माह) में आर्थिक व मानसिक तनाव की स्थिति थी। पत्नी का आरोप था कि पति खर्च नहीं देता और मारपीट करता है। दोनों पक्षों की वार्ता कराकर समझाया गया, जिसके बाद दोनों साथ रहने को सहमत हुए और मामला शांतिपूर्वक निपटाया गया।

प्रकरण 3:
इसी थाना क्षेत्र के एक अन्य दंपति जिनकी शादी को पांच वर्ष हो चुके हैं और दो बच्चे हैं, के बीच भी घरेलू विवाद चल रहा था। आपसी बातचीत और काउंसलिंग के उपरांत दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया और आपसी सहमति से समझौता हुआ।

इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी मोनिका रानी, महिला आरक्षी करुणा, महिला आरक्षी मोनिका कुमारी, तथा आरक्षी सौरभ कुमार उपस्थित रहे।
परामर्श केंद्र के इस प्रयास की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसे सामाजिक सौहार्द के लिए एक अहम कदम बताया।

Post a Comment

0 Comments