Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोवंश संरक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न सड़क पर घूमते गोवंश मिले तो खंड विकास अधिकारी होंगे जिम्मेदार: जिलाधिकारी

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 10 अप्रैल 2025। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद में संचालित गौशालाओं की स्थिति, वहां रह रहे गोवंशों की देखरेख तथा निर्माणाधीन गौशालाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को 10-10 नई अस्थायी गौशालाएं शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि सड़कों पर गोवंश घूमते पाए गए, तो उसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित खंड विकास अधिकारी की होगी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

जन सहभागिता योजना के तहत दिए गए गोवंशों के भुगतान के संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि भली-भांति सत्यापन के बाद ही भुगतान किया जाए। साथ ही कहा कि अगले तीन दिनों में सड़कों पर घूम रहे सभी नंदियों को पकड़कर गौशालाओं में पहुंचाया जाए।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि चरागाहों में घास की बुवाई कराई जाए, जिससे गौशालाओं में चारे की उपलब्धता बनी रहे। भूसा एकत्र करने के लिए जन सहयोग और खरीदारी, दोनों उपायों को अपनाने पर जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी पशु चिकित्सक सुबह 8:00 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक अपने-अपने पशु चिकित्सालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि गौशालाओं में चारे, पानी, भूसे एवं लू से बचाव की समुचित व्यवस्था हो।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गोवंश संरक्षण प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है और इस विषय में किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments