![]() |
जिलाधिकारी (शाहजहांपुर) |
योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
पुवायां (शाहजहांपुर)। जिलाधिकारी शाहजहांपुर के आदेश पर आगामी 22 अप्रैल 2025 को विकास खण्ड पुवायां परिसर में सोशल सेक्टर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में सोशल सेक्टर से संबंधित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे और पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
कैम्प में विशेष रूप से वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। इसके लिए आवेदकों को आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है, ताकि आवेदन प्रक्रिया मौके पर ही पूरी की जा सके।
जिन पेंशनधारकों की पेंशन में अब तक आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, वे अपने आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर प्रमाणीकरण करा सकेंगे।
इसके अतिरिक्त, कैम्प में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, ऑनलाइन शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना सहित सोशल सेक्टर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने गांवों में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को इस कैम्प की जानकारी दें तथा उनके दस्तावेज तैयार कराएं, जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।
0 Comments