Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे उपनिरीक्षक व सिपाही निलंबित, पुलिस अधीक्षक ने की सख्त कार्रवाई, विभागीय जांच भी शुरू

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 21 अप्रैल।

जनपद शाहजहांपुर में लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक उपनिरीक्षक (प्रशिक्षणाधीन), एक मुख्य आरक्षी (आर्म्स पुलिस) तथा चार आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सभी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने इससे पहले दिनांक 09 अप्रैल 2025 को भी दो मुख्य आरक्षी और छह आरक्षियों को लंबी अवधि से ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के कारण निलंबित किया था। आज फिर से की गई इस कार्रवाई ने साफ संकेत दे दिया है कि विभाग में अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैरहाजिर चल रहे सभी पुलिसकर्मियों को कई बार ड्यूटी पर लौटने के लिए चेतावनी दी गई थी, किंतु अनुपस्थित रहने पर यह कार्रवाई आवश्यक हो गई।

जनपद पुलिस के इस सख्त रुख की प्रशंसा हो रही है, जो पुलिस व्यवस्था में अनुशासन एवं जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments