Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अर्न्तजनपदीय चेकिंग में परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्यवाही

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। ओवरलोडिंग एवं अनाधिकृत वाहन संचालन पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा की जा रही सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत शाहजहांपुर के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शांति भूषण पाण्डेय द्वारा 21 व 22 अप्रैल 2025 को बरेली जनपद के विभिन्न मार्गों पर अर्न्तजनपदीय चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान थाना बहेड़ी क्षेत्र में 3 ट्रैक्टर, फतेहगंज पूर्वी में 4 ट्रैक्टर, तथा रिठौरा और अहिलादपुर चौकी क्षेत्र में 1-1 ओवरलोड वाहन इस प्रकार कुल 8 ओवरलोड वाहनों को मौके पर निरुद्ध किया गया।

इसके अतिरिक्त 25 अन्य वाहनों के विरुद्ध चालान की विधिक कार्यवाही भी की गई।

परिवहन विभाग द्वारा यह कार्यवाही मुख्यालय के निर्देश पर की गई, जिसमें ओवरलोडिंग जैसे खतरनाक और कानूनविरोधी कृत्य पर सख्त रुख अपनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई हो सके।

Post a Comment

0 Comments