Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खुदागंज व जैतीपुर क्षेत्र की मिलों का निरीक्षण, 30 हजार क्विंटल गेहूं की तौल सुनिश्चित

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। दिनांक 21 अप्रैल 2025 को खुदागंज एवं जैतीपुर क्षेत्र के विभिन्न राइस मिल व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण संयुक्त टीम द्वारा किया गया। इस दौरान लगभग 30 हजार क्विंटल गेहूं को किसानों के माध्यम से सरकारी क्रय केंद्रों पर तौल के लिए विभिन्न क्रय एजेंसियों को सुपुर्द कराया गया।

निरीक्षण के दौरान जिन प्रतिष्ठानों का जायजा लिया गया उनमें प्रमुख रूप से महाकाली ट्रेडर्स, मोहन इंडस्ट्रीज, बाके बिहारी राइस मिल, श्रीराम, शिवम, महालक्ष्मी, जय मां दुर्गा राइस मिल आदि शामिल रहीं।

निरीक्षण में शामिल संयुक्त टीम में एडीएम (एफ/आर), एसडीएम तिलहर, डीवाईपी आरएमओ, मंडी सचिव एवं समस्त क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

इस कार्रवाई का उद्देश्य किसानों से पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से गेहूं की खरीद सुनिश्चित करना रहा, जिससे सरकारी मूल्य पर सही तरीके से तौल हो सके और बिचौलियों की भूमिका समाप्त की जा सके।

Post a Comment

0 Comments