Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यातायात जागरूकता गोष्ठी में एसपी ने कहा – “सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी”

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। दिनांक 22 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा 'द रेनासेंस एकेडमी', तिलहर में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर स्कूली छात्रों, दोपहिया वाहन चालकों तथा सार्वजनिक परिवहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करना रहा।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने बताया कि यदि हर नागरिक यातायात नियमों का पालन करे, तो दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ एक सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।

उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, नशे में वाहन न चलाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने जैसी आवश्यक बातों पर जोर दिया और उपस्थित लोगों से अपील की कि वे स्वयं इन नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी तिलहर, एकेडमी के अध्यापकगण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने यातायात नियमों के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments