Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया निर्माणाधीन सैटलाइट बस अड्डे का निरीक्षण, 80 फीसदी कार्य पूर्ण, शेष निर्माण समयसीमा में पूरा करने के निर्देश

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 21 अप्रैल।

उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं जनपद शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को निर्माणाधीन सैटलाइट बस अड्डे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रगति कार्य की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

परियोजना प्रबंधक ने मंत्री को अवगत कराया कि बस अड्डे का निर्माण ₹1248.51 लाख की लागत से किया जा रहा है। मुख्य भवन में रेनवाटर हार्वेस्टिंग, यूजी टैंक, टॉयलेट ब्लॉक, इलेक्ट्रॉनिक बस स्टेशन तथा कमर्शियल हॉल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें अब तक लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

जानकारी दी गई कि मुख्य भवन का स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण कर लिया गया है और हर तल पर फायर फाइटिंग, प्लंबिंग, फॉल्स सीलिंग, फ्लोरिंग तथा इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है। वर्तमान में फिनिशिंग कार्य एवं बाह्य स्थल का विकास कार्य प्रगति पर है।

मंत्री कश्यप ने कार्य की धीमी गति पर नार dissatisfaction जताते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाएं और शेष कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान महापौर अर्चना वर्मा, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीसीएस राठौर, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार समेत कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments