योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 10 अप्रैल 2025। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा एवं जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चल रहे पोषण पखवाड़ा की तैयारियों व गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पोषण पखवाड़ा की थीम व कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप, 03-06 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति, लाभार्थियों का मोबाइल नंबर प्रमाणीकरण, पीएफएमएस पोर्टल पर आधार लिंकिंग, हॉट कुक्ड मील योजना एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने पीएफएमएस पोर्टल पर आधार एवं मोबाइल नंबर का प्रमाणीकरण पूरा नहीं किया है और पोषण ट्रैकर ऐप पर उपस्थिति व लाभार्थियों की जानकारी अपडेट नहीं की है, उनके मानदेय पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही, निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के भीतर मोबाइल नंबर वैरिफिकेशन न करने पर क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं का वेतन भी रोका जाएगा।
उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप की फीडिंग एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित निरीक्षण की जिम्मेदारी मुख्य सेविकाओं की है, जो इसमें लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान मार्च माह में 3 से 5 दिनों तक बंद पाए गए आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के मानदेय पर रोक लगाने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही संबंधित सुपरवाइजर व सीडीपीओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि यदि आंगनबाड़ी केंद्र समय से नहीं खुलते हैं, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और पोषण संबंधी योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (राजस्व/प्रशासन), समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





0 Comments