Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डी.पी.आर.सी मेरठ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

तशरीफ़ अली, ब्यूरो चीफ, मेरठ

मेरठ। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण (LSDG) तथा परफॉर्मेंस डैशबोर्ड इंडिकेटर (PDI) विषयों पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को डी.पी.आर.सी, मेरठ परिसर में किया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उप निदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल श्री मनीष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद मेरठ के 6 विकासखंडों के 10 लाइन डिपार्टमेंटों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

प्रथम दिवस के सत्र में उप निदेशक श्री मनीष कुमार ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के उद्देश्य और सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि कैसे एलएसडीजी आधारित योजनाएं ग्राम पंचायत स्तर पर सशक्त रूप से लागू की जा सकती हैं।

प्रशिक्षण के अन्य प्रमुख विषयों पर वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रवीन कुमार, सुमन उपाध्याय एवं चरन जीत (वरिष्ठ फैकल्टी/सह-प्रबंधक, डी.पी.आर.सी मेरठ) ने प्रतिभागियों को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर उप निदेशक पंचायत, प्रशिक्षकगण एवं डी.पी.आर.सी की वरिष्ठ फैकल्टी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का दूसरा चरण आगामी दिवस को संपन्न होगा।

Post a Comment

0 Comments