विशेष संवाददाता लखनऊ
लखनऊ। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर वार्ड संख्या 9 स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में मोहम्मद शारिक अलवी, जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार, ने अपने साथियों संग बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मोहम्मद शारिक अलवी ने कहा—
"बाबा साहब ने हमें संविधान का वह अधिकार दिया है जो आज हमें बराबरी से जीने का हक देता है। उनके संघर्ष और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मेरा उद्देश्य है कि मैं उनके विचारों को गांव-गांव तक पहुँचाऊँ और समाज में जागरूकता तथा समानता की भावना को मजबूत करूँ।"
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने "जय भीम" के नारे लगाए और सामाजिक न्याय व संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।
0 Comments