रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में राजधानी के कठिंगरा गांव में भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और बाबा साहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
इस भंडारे का आयोजन मनीष यादव, नीरज गौतम, कमलेश कुमार, अजीत कुमार एवं ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से किया गया। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल एवं अनुकरणीय बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया तथा बाबा साहब के सामाजिक न्याय, समानता एवं शिक्षाप्रद विचारों पर प्रकाश डाला गया।
आयोजकों ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी समाज में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं। ग्रामवासियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए सामाजिक समरसता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
0 Comments