योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। आगामी हनुमान जयंती पर्व को लेकर जनपद पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में रूट मार्च/पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुख्य मार्गों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों की स्थिति को परखा। आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन लगातार फील्ड में सक्रिय नजर आया।
पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में शांति भंग करने वालों को बख्शा न जाए और हर नागरिक को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा हनुमान जयंती के दृष्टिगत हनुमत धाम का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल करने को कहा।
पुलिस की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा का भाव तो बढ़ा ही है, साथ ही प्रशासन की तैयारी का भरोसा भी और मजबूत हुआ है।




 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments