योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार के नेतृत्व में एआरटीओ एवं यातायात पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाया।
आज दिनांक 14 अप्रैल को हथौड़ा बरेली मोड़ चौराहा एवं खिरनीबाग चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ई-रिक्शा, डग्गामार वाहनों तथा बिना हेल्मेट दोपहिया चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान—
- 40 ई-रिक्शाओं का चालान किया गया,
- 01 ई-रिक्शा सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया,
- वहीं बिना हेल्मेट 60 बाइकों का चालान भी किया गया।
प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अपंजीकृत, डग्गामार वाहन एवं अवैध ई-रिक्शा संचालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान 30 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा। बिना लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन और नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों को शत-प्रतिशत सीज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 08 अप्रैल से शुरू हुआ 15 दिवसीय विशेष अभियान खासकर बिना हेल्मेट वाहन चालकों के विरुद्ध चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिजनों की सुरक्षा हेतु इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें।
0 Comments