योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। आगामी त्यौहारों को देखते हुए जनपद में शांति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने सोमवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त कर स्थिति का जायज़ा लिया। इस अवसर पर उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।
एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि “त्यौहारों के समय शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संदिग्ध तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
एसपी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ त्यौहारों को मनाएं, और यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनपद पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।
यह गश्त न केवल कानून व्यवस्था की मजबूती का संकेत था, बल्कि जनता में विश्वास और सुरक्षा का भाव पैदा करने की एक सकारात्मक पहल भी रही।
0 Comments