Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लंबित आवेदनों की समीक्षा हेतु उद्योग विभाग की बैठक आयोजित

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 29 अप्रैल 2025।
उद्योग विभाग द्वारा आज उद्योग केंद्र में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई।

बैठक में जिले के सभी बैंक जिला समन्वयक, अग्रणी बैंक अधिकारी, तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता उपयुक्त उद्योग अधिकारी अनुराग यादव ने की। उन्होंने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया।

बैठक में यह पाया गया कि कई आवेदन बैंकों में तकनीकी कारणों अथवा दस्तावेजों की कमी के चलते लंबित हैं। उपयुक्त उद्योग अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी लंबित आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जाए और शीघ्र स्वीकृति या अस्वीकृति का निर्णय लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वीकृत आवेदनों का जल्द डिस्बर्समेंट सुनिश्चित किया जाए।

आवेदनकर्ताओं को समय पर सूचना दिए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया, ताकि वे आवश्यक दस्तावेज या जानकारी समय पर उपलब्ध कराकर प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकें

बैठक में निर्णय लिया गया कि सप्ताह के भीतर सभी बैंक शाखाएं लंबित आवेदनों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।

उपयुक्त उद्योग अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना राज्य सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना की सफलता में बैंकों और विभागों की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments