Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 10 लीटर कच्ची शराब बरामद, एक अभियोग दर्ज



ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों पर चलाए जा रहे अवैध मदिरा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग ने तिलहर क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया।


संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त, बरेली प्रभार के निर्देशों पर दिनांक 29 अप्रैल 2025 को जिला आबकारी अधिकारी, शाहजहांपुर के निर्देशन में आबकारी टीम तिलहर एवं स्थानीय पुलिस टीम द्वारा ग्राम बिरसिंहपुर, डंडियां, बिरैचा, बुढ़ानपुर एवं सरेली में संदिग्ध स्थानों व घरों पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा एक अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।

इस अभियान में बालक राम, सनक सिंह, वीरेन्द्र कुमार और गायत्री आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।


Post a Comment

0 Comments