योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और हिंसा के विरोध में शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका और बंगाल सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
प्रदर्शन से पूर्व कार्यकर्ता खिरनीबाग स्थित महासभा कार्यालय पर एकत्र हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में सुदामा चौराहे होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुभाष प्रताप सिंह को सौंपा, जिसमें पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने, हिंसा की न्यायिक जांच कराने, पीड़ित हिंदू परिवारों को मुआवजा व पुनर्वास दिलाने तथा दंगों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे बर्बर हमलों को अखिल भारत हिंदू महासभा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अत्याचार नहीं रुकता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक महासभा का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मौजूद रहे:
मानवेन्द्र सिंह, दीपक ओमर, काव्य गुप्ता, अरुण टंडन, दिनेश सिंह चौहान, मनीष मौर्या, शिवम वर्मा, विनोद सिंह, अंकुर सिंह, आलोक सिंह, आदर्श, अलंकार यादव, सोनू सक्सेना, अमर, अनूप, प्रदीप दिनकर, रामदास, नीरज, हर्षित गुप्ता, अनुज सक्सेना, दानवीर सिंह, गौरव सिंह, श्रवण तिवारी, आर्यन कुमार, जगदीश साहू सहित महिला जिलाध्यक्ष मून, सुनीता गुप्ता, जसविन्दर कौर, रंजना कश्यप, मीनू गुप्ता आदि।
हिंदू महासभा के इस आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन से शहर में कुछ समय के लिए हलचल बनी रही, वहीं प्रशासन ने भी एहतियातन मौके पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।
0 Comments