Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विकास भवन में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न, योग शिविरों के आयोजन को मिली मंजूरी

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 11 अप्रैल। विकास भवन, शाहजहांपुर में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिंसिनवार (आई.ए.एस.) की अध्यक्षता में आयुष विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सिराज अहमद अंसारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. सबीना नाज़ अंसारी, आयुष चिकित्सक और योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

बैठक के प्रमुख बिंदु

  1. 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय के निर्माण की दिशा में प्रगति
    हथौरा बुजुर्ग ग्राम में प्रस्तावित चिकित्सालय हेतु भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की समीक्षा की गई। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

  2. स्थायी भवन निर्माण की दिशा में कदम
    वर्तमान में किराये या जर्जर भवनों में संचालित आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सालयों के लिए स्थायी भवन हेतु भूमि चिन्हांकन और अधिग्रहण की स्थिति पर भी चर्चा हुई।

  3. ब्लॉक स्तर पर योग शिविरों का आयोजन
    जनस्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सीडीओ ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी ब्लॉकों में प्रत्येक सप्ताह ब्लॉक दिवस पर योग शिविरों का आयोजन किया जाए। इन शिविरों का संचालन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शाहजहांपुर में कार्यरत अंशकालिक योग प्रशिक्षकों के सहयोग से किया जाएगा।

    बैठक में निर्णय लिया गया कि योग शिविरों के सफल संचालन हेतु योग प्रशिक्षक श्री मृदुल कुमार गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को सभी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए जनहित में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

0 Comments