योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह सहित कई अग्निशमन कर्मियों को उनके साहसिक एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम रेड क्रॉस जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी के नेतृत्व में जनपद के अग्निशमन कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी डॉ. बी. एन. पटेल, लीडिंग फायरमैन श्री नेक सहाय, श्री मोहनलाल वर्मा, फायर सर्विस चालक श्री सत्यालाल गौतम, फायरमैन श्री रामपाल सिंह, श्री देवेंद्र कुमार एवं श्री संतोष कुमार को शाल ओढ़ाकर, मिष्ठान वितरित कर एवं रेड क्रॉस प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को आग से बचाव के उपायों एवं आपात स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अग्निशमन सेवा की महत्ता और चुनौतियों को साझा करते हुए, आमजन से सजग एवं सतर्क रहने की अपील की।
इस मौके पर डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि जनपद के लिए यह गर्व की बात है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय, महानिदेशक अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक विभाग द्वारा जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं अन्य कर्मियों को अग्निशमन एवं आपात सेवा में सराहनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान समारोह में डॉ. एस. पी. कौशल, डॉ. अंकित गुप्ता, साजिद खान, पारुल गुप्ता, प्रेमलता वर्मा, अवनीश सक्सेना, अग्रज जौहरी समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं रेड क्रॉस सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रबंधन समिति सदस्य अनुज जौहरी द्वारा दी गई।
— डॉ. विजय जौहरी, जिला सचिव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, शाहजहांपुर (उ.प्र.)
0 Comments