योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 17 अप्रैल 2025।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा आज थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एवं क्षेत्राधिकारी नगर भी उनके साथ मौजूद रहे।
पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों ने मुख्य मार्गों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। साथ ही सड़क पर अवैध रूप से लगी दुकानों और ठेलों को हटवाकर अतिक्रमण को समाप्त किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और त्योहारों के दौरान नागरिकों को पूर्णतः सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
प्रशासन का यह कदम त्योहारों के दौरान शहर में अमन-चैन कायम रखने और नागरिकों को विश्वास देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।
0 Comments