लोकेशन: शाहजहांपुर | ब्यूरो रिपोर्ट: योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहांपुर, 28 अप्रैल (संवाददाता)।
शाहजहांपुर पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 28.04.2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 10 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से एक दंपत्ति के बीच सफलतापूर्वक समझौता कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पुवायां क्षेत्र के एक दंपत्ति, जिनकी शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र, पुलिस लाइन शाहजहांपुर बुलाया गया, जहां उनकी आपसी बातचीत कराई गई। समझाइश के बाद दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गए और आपसी सहमति से विवाद का समाधान हो गया। इसके पश्चात दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से खुशी-खुशी विदा किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे:
- प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव
- महिला आरक्षी मोनिका
- महिला आरक्षी करुणा
- आरक्षी सौरभ कुमार
परिवार परामर्श केंद्र की इस पहल की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि समाज में पारिवारिक समरसता बनाए रखने में ऐसे प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
0 Comments