लोकेशन: शाहजहांपुर | रिपोर्ट: योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहांपुर, 28 अप्रैल (संवाददाता)।
जनपद शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्रान्तर्गत एक मेडिकल कॉलेज में नर्स द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।
सूचना पाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और गहनता से पूछताछ करते हुए घटना की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं तथा नर्स के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है और परिजनों व सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके।
0 Comments