योगेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जनपद के कृषक प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न समस्याएं प्रस्तुत की गईं, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों को समयबद्ध दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक की शुरुआत में जिला कृषि अधिकारी श्री विकास किशोर ने विगत किसान दिवस की बैठक में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण की प्रगति की जानकारी दी। इसके पश्चात कुल 11 किसानों द्वारा अपनी समस्याएं लिखित रूप में अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की गईं।
प्रमुख समस्याएं रहीं:
इन समस्याओं के समाधान हेतु उप कृषि निदेशक श्री धीरेन्द्र सिंह ने संबंधित विभागों से अपेक्षा की कि वे निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करते हुए उसकी सूचना संबंधित कृषकों एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय को भी दें।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सिनसिनवार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेकर समाधान सुनिश्चित करें, ताकि किसानों का भरोसा बना रहे।
बैठक में मौजूद प्रमुख अधिकारी:
किसान प्रतिनिधियों में सम्मिलित रहे:
चन्द्र पाल सिंह, प्रतिपाल सिंह, अंगद लाल, राकेश कुमार, जगतपाल, घनश्याम सिंह, रिंकू लाल, संतोष कुमार, वंशीधर मिश्रा, सुभाष पटेल, मुनेन्द्र सिंह, प्रेमशंकर वाजपेई सहित अन्य कृषकगण।
बैठक के अंत में जिला कृषि अधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कृषकों का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
0 Comments